Welcome Back to GrowMore Trading Classes
आज हम ये सिखने की कोशिश करने वाले हैं की शेयर मार्किट में ये Support और Resistance क्या होते हैं और ये कैसे बनते हैं और ये काम कैसे करते हैं
हमने पहले क्लास में ये सीखा कि Trading क्या है, Trading और Investments में क्या Differences है और ये देखा कि Trading कितने Types का होता है -
दूसरे क्लास में हमने सीखा अगर आपको Share market का एक अच्छा Trader बनाना है और अपना भविष्य आप Share market में बनाना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा और और आपका मंद सेटअप कैसा होना चाहिए ।
तीसरा क्लास में हमने सीखा Important 31 Trem Of Stock Market - शेयर मार्किट की महत्वपूर्ण 31 बेसिक शब्दावली जो आपको जानकारी होनी चाहिए
Dow Theory क्या हैं , Dow Theory कैसे काम करता हैं Dow Theory in hindi
Share market में Trend क्या होता हैं वो कितने Types के होते हैं और Trend कैसे काम करते हैं Trend Analysis
आज हम ये सिखने की कोशिश करने वाले हैं की शेयर मार्किट में ये Support और Resistance क्या होते हैं और ये कैसे बनते हैं और ये काम कैसे करते हैं।
आइये जानते हैं Support और Resistance क्या होता हैं
Support और Resistance ये बताने की कोशिश करते हैं की अब Market ऊपर जाने वाला हैं या निचे आने वाला हैं आइये एक एक करके Support और Resistance दोनों को समझने की कोशिश करते हैं ।Support क्या होता हैं
पहले हम ये जानने की कोशिश करेंगे की Support क्या होता हैं और ये Share Market में क्या काम करता हैं और ये क्या दिखाता हैं -Support - Support जब शेयर मार्किट में किसी भी शेयर का चार्ट बनता हैं तो उसमे सबसे महत्वपूर्ण Support और Resistance होता हैं और Support वो Price होता हैं जहा बार बार Price आता हैं और वही से ऊपर की तरफ चला जाता हैं उससे निचे जाने की कोशिश करता हैं पर उससे निचे नहीं जा पता वही से वापस होकर ऊपर Market चला जाता हैं ।
अब हम इसे चार्ट के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं जिससे आपको और अच्छे से समझ में आ सके
अब आप Support वाले चार्ट में देखेंगे कि प्राइस एक piont पर आ रहा हैं और फिर वहां से Return वापस जाता हैं और बार बार उसी Point पर आकर वापस जाता जा रहा हैं बस आप आसान शब्दों में ये समझ ले Support वो होता हैं जहा से Price Return ऊपर कि तरफ चला जाता हैं
मैं अब उम्मीद करता हु कि आप Support को समझ गए होंगे अभी आगे देखेंगे कि Support बनता कैसे हैं ।
Resistance क्या होता हैं
Resistance - Resistance Support का अपोजिट होता हैं इसमें Price एक Point पर जाकर वापस निचे कि तरफ आ जाता हैं जैसे Support में Price एक Point पर आकर ऊपर जाता हैं शामे वैसे उसके उल्टा Resistance पर आकर प्राइस निचे आ जाता हैं ।
अब हम इसे चार्ट के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं जिससे आपको और अच्छे से समझ में आ सके
अब आप चार्ट म देख पा रहे हैं कि Price ऊपर जा तो रही हैं पर एक विशेष Point से Return हो ले रही हैं और अगर कम से कम ऐसा 2 बार होता हैं तो वो उस Share का Resistance बन जाता हैं ।
मैं अब उम्मीद करता हूँ कि आप Resistance को भी Support कि तरह अच्छे से समझ गए होंगे -
ऐसे एक ही चार्ट में देखते हैं Resistance Support कैसे बनते हैं
आप इस चार्ट में देख रहे होंगे कि इस Share कि Price कैसे Resistance Support पर React कर रही हैं यही सझना सबसे जरूरी होता हैं अगर आप इसे समझने में कामयाब हो गए तो आप Share Market में कामयाब हो सकते हैं ।
Support बनता कैसे हैं और इसके बनने का कारण क्या हैं
अब हम ये जानने कि कोशिश करते हैं कि आखिर Support बनता कैसे हैं और इसके बनने का कारण क्या हैं -
आइये देखते हैं ऐसा क्यों होता हैं कि Support से Price ऊपर और Resistance पर आने के बार निचे चला आता हैं -
Support वो Point होता हैं जहा से buyer बैठे होते हैं और Buyer का काम होता हैं किसी चीज़ को खरीदना तो Buyer यहाँ भी वही काम करते हैं प्राइस जैसे Support पर आती हैं Buyer Active हो जाते हैं और Share को खरीदना शुरू कर देते हैं और जब किसी Share को ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदना शुरू कर देते हैं तो उस शेयर का Price बढ़ना शुरू होता हैं इसलिए किसी भी Share का Support Point बहुत खास होता हैं और हमे भी ऐसा ही करना होगा अगर हम एक सफर Traders बनना चाहते हैं तो हमे Support पर सेशेयर कि खरीदनी करनी हैं इसलिए ये Share Market का बहुत ही खास होता हैं आप अच्छे से इसे समझने कि कोशिश करिये और अगर कही भी कोई दिक्कत आती हैं आप कमैंट्स करके हमसे उस पॉइंट पर Discuss कर सकते हैं ।
मैं अब उम्मीद करता हु कि आप समझ गए होंगे कि आखिर Support बनता कैसे हैं और इसके बनने का कारण क्या हैं
Resistance बनता कैसे हैं और इसके बनने का कारण क्या हैं
जैसे आपने देखा कि Support बनता कैसे हैं और उसके बनने का कारण की हैं वैसे ही मैं आपको Resistance के बारे में बताऊंगा कि Resistance बनता कैसे हैं और Resistance के बनने का कारण क्या हैं ?
आइये देखते हैं Resistance बनता कैसे हैं Resistance Support का अपोजिट होता हैं ये मैंने आपको ऊपर ही बता दिया हैं तो आप थोड़ा पहले ही समझ गए होंगे कि Resistance बनता कैसे हैं और इसके बनने का कारण क्या हैं फिर भी मई आपको इसे डिटेल्स में समझने कि कोशिश करता हूँ ।
जैसे Support पर buyer होते हैं ठीक वैसे ही उल्टा Resistance पर seller होते है आपने पहले ही देखा कि Price ऊपर जाता हैं और एक खास Point से Return हो जाता हैं उसे हम Resistance कहते हैं और ऐसा इसलिए होतेहैं कि Resistance पर seller बैठे हुए होते हैं जैसे ही Price उस Point को टच करता हैं seller Active हो जाते हैं और उस Share को sell करना शुरू कर देते हैं और आपको पता होगा कि जब किसी Share का Price कब निचे आता हैं जब किसी Share को जयादा से ज्यादा लोग बेचना शुरू कर देते हैं तो उसका प्राइस गिरना शुरू हो जाता हैं यही कारण हैं कि Resistance से Price गिरना शुरू हो जाता हैं
अब मै उम्मीद करता हूँ कि आप Support और Resistance क्या होता हैं और Support और Resistance कैसे बनते हैं और Support और Resistance के बनने का कारण क्या होता हैं ये सारी बाते को आप बहुत ही आसानी से समझ गए होंगे।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। SARKARI UPDATE की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है ।)
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। SARKARI UPDATE की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है ।)
Motilal Oswal Account Opening Link
Dhan - Demat Account Open Link
Dhan - Demat Account Open Link
Some Useful Important Links
Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here
Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here
Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए - – Click Here
Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here
Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here |
Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here |
Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए - – Click Here |
Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here |
3 Comments
Share market best article
ReplyDeleteStock market best hn
ReplyDeleteShare market me support aur resident
ReplyDeletePost a Comment
If you have any doubts. Please let me know