Qualities Of Successful Traders : GrowMore Trader Cass - 02
Welcome back to GrowMore Trading Classes
हमने पिछली क्लास में ये सीखा कि Trading क्या है, Trading और Investments में क्या Differences है और ये देखा कि Trading कितने Types का होता है -
आज हम ये सिखने वाले हैं अगर आपको Share market का एक अच्छा Trader बनाना है और अपना भविष्य आप Share market में बनाना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा और और आपका मंद सेटअप कैसा होना चाहिए ।
तो मैं आपको इसी बारे में बताने वाला हूं क्योंकि मैं चाहता हूं जब आप Share Market में Trading शुरू करें तो पहले से तैयारी कर लें जैसे आप इस बाजार में बारे में एक अच्छी जानकारी पहले से हो मेरे कहने का मतलब ये है कि आप जिस भी फील्ड में हैं तो पहले उस फील्ड का अच्छा जानकरी रख ले जिसे आपका आगे का रास्ता और आसान हो सके।
आइए हम देखते हैं एक Successful Trader होने के लिए क्या Qualities होनी चाहिए
Share Market में आने से पहले आपका सबसे पहला, ऐसा स्वभाव ऐसा करना होगा, जिसमें लालच और बेचैनी दोनों खत्म हो सके ये ऐसा बाजार है, जिसने Petience और Knowledge से काम नहीं लिया, तो अपना पैसा गवा दिया है, आपने सुना होगा किसी ने Share Market में लाखो गवा दिए हैं और ये भी सुना होगा किसी ने लाखो काम लिया है ऐसा क्यों होता है मार्केट एक ही है यहां किसी ने गवाए हैं और किसी ने कमाए हैं आज हम यहीं देखने वाले हैं दोनों टाइप के लोगो में क्या अंतर होता है ।
आइए देखते हैं यहां कौन से लोग पैसा गवाते हैं
पैसा गवाने वाले लोगो की खास बात ये होती है कि वो Share Market के बारे में कुछ नहीं जानता है और बस कहीं से सुन लिया होता है कि उसने यहां से एक दिन या एक महीने में लाखो काम किया है तो वो बिना किसी की सुने बिना किसी के की जानकारी इस मार्केट में खुद जाती है और जानकारी न होने के कारण पैसा इधर उधर करके सारा पैसा गवा देते हैं
हां ये भी हो सकता है कि कहीं से किसी का मुनाफा हो, वीडियो देख लेते हैं और इस बाजार में खुद जाते हैं और पूरा पैसा देखते हैं, पानी में चला जाता है
कुछ भी करण हो सकता है उनके शेयर मार्केट में आने का लेकिन जो चाहिए होता है उनके पास नहीं होता |
आइए अब देखते हैं Share Market में कौन लोग पैसा बनाते हैं
धारे मार्केट में वो ही लोग पैसा बना सकते हैं जो इस मार्केट में आने से पहले उसकी पूरी तयारी के साथ आए हैं और इसकी पूरी तयारी हम आपको करने वाले हैं
Share Market में आने से पहले सबसे पहले आपको अंदर Petienceहोना चाहिए यहां सारा खेल Petience का ही है आपको यहां एक संन्यासी की तरह रहना होगा एकदम शांत।
शांत मतलब अगर यहां आपका मुनाफा हो तो न ही उत्तेजित होना है और न ही नुकसान होना पर न ही आपको गुस्सा करना है क्योंकि ये बाजार रोजाना एक जैसा नहीं रहता
इस मार्केट की जानकारी होना बहुत जरूरी है और हम सब मिलकर आपको एक-एक करके इसकी सारी जानकारी देते रहेंगे और हम लोगो ने ये मान लिया है कि जो हमारे साथ हर क्लास को अटेंड कर ले वो एक सफल ट्रेडर बन ही जाएगा
सफल ट्रेडर बनने के लिए कुछ कदम उठाए हैं, आपको फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है
- Petience
- Knowledge
- Strenth
- Take Actions With Petience & Knowledge
- Humble
Petience -
Knowledge -
ये एक ऐसा हथियार है जो सिर्फ ट्रेडिंग में ही नहीं दुनिया की किसी भी फील्ड में इसके बिना सफल होना संभव ही नहीं है। खास कर शेयर बाजार के लिए जितना धैर्य की जरूरत है उतना ही ज्ञान की जरूरत होगी क्योंकि यहां सारा खेल ट्रेंड का होता है और जो इंसान इसे पहचानना सीख गया तो समझिए पूरा Share Market सीख गया अगर आपके पास जानकारी नहीं होगी तो आप कैसे पता कर पाएंगे कि कब टायर लेना है और कब ट्रेड को छोड़ना है इसलिए शेयर मार्केट में आने से पहले आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी होनी चाहिए |
आप टेंशन और ले हम और हमारी पूरी टीम आपको सबसे आसान भाषा में सिखाने की कोशिश कर रही है।
Strenth -
मतलब एक ट्रेडर्स के पास इतनी Strenth होनी ही चाहिए की वो थोड़ी नुकसान को झेल सके। जैसा हर फील्ड में ऐसा होता हैं की उस फील्ड में कुछ नागतिवे चीज़े होती हैं उससे लड़ने के लिए उनके पास ताकत तो होनी ही चाहिए नहीं तो वो थोड़ी सी मार के बाद वो फील्ड से ही गायब हो जायेंगे आप समझ रहे हैं न हम क्या बताने की कोशिश कर रहे हैं Share Market में Negative Strenth थोड़ा नुकसान होता हैं और जैसे ही कुछ लोगो का थोड़ा यहाँ नुकसान होता हैं वो Share Market को भला बुरा करके भाग जाते हैं पर आपको ऐसा नहीं करना हैं टिके रहना हैं और हमारी पूरी टीम आपको ऐसा बना देगी की आप Trading से सिर्फ पैसा बना पाएंगे नुकसान की बात ही नहीं होगी
Take Actions With Petience & Knowledge
इसका मतलब आपको Action लेना हैं पर Petience और Knowledge से और यही Share Market की सबसे बड़ी ताकत होती हैं यहाँ कुछ लोगो के पास जानकारी बहुत होती हैं पर Petience नहीं होता तो आपको ऐसा नहीं करना हैं आपको ट्रेडिंग शुरू करने से पहले पूरी जानकारी ले लेनी होगी फिर जानकारी साथ Petience दिखते हुए आप Share Market के एक सफल ट्रेडर बन सकते हैं
Humble
- Share Market में आने से पहले आपको अपने आपको Humble बनाना पड़ेगा क्योकि Trading में अगर आप Humble नहीं हैं और आपके अंदर बदला लेने की भावना हैं तो ये मार्किट आपके लिए नहीं हैं क्योकि अगर आपका नुकसान हो रहा हैं किसी ट्रेड में और आप गुस्से में आ जाते हैं और उससे बदला लेने के लिए और ट्रेड लेते जाते हैं की हम यहाँ से आज पैसा लेकर ही जायेंगे चाहे कुछ भी हो जाये तो ये मार्किट आपको पैसा देकर नहीं पैसा लेकर चली जाएगी
इसलिए इस मार्किट में Humble होना बहुत जरूरी है अगर आपमें Ego हैं Attitude हैं जलन की भावना हैं और साथ ही आपमें बदले की भावना हैं तो आपको मैं बता दू की आप इस मार्किट में टिक ही नहीं पाएंगे
इस मार्किट में बने रहने और यहाँ से पैसा बनाने के लिए आपको Humble होना जरुरी हैं
My Android App
Motilal Oswal Account Opening Link
Dhan - Demat Account Open Link
Some Useful Important Links
Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here
Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here
Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए - – Click Here
Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here
Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here |
Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here |
Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए - – Click Here |
Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here |
2 Comments
Agar is topic par video mil jata to best hota sir aapke channel par Qki aap easy way me samjha dete hain
ReplyDeleteKitna easy samjhaya Aapne share market ko
ReplyDeleteBest Raha ye Article
Post a Comment
If you have any doubts. Please let me know