Welcome Back to GrowMore Trading Classes
Dow Theory क्या हैं , Dow Theory कैसे काम करता हैं Dow Theory in hindi
हमने पहले क्लास में ये सीखा कि Trading क्या है, Trading और Investments में क्या Differences है और ये देखा कि Trading कितने Types का होता है -
तीसरा क्लास में हमने सीखा Important 31 Trem Of Stock Market - शेयर मार्किट की महत्वपूर्ण 31 बेसिक शब्दावली जो आपको जानकारी होनी चाहिए
Dow Theory क्या हैं , Dow Theory कैसे काम करता हैं dow theory in hindi
पूरा शेयर मार्किट dow theory पर ही काम करती हैं आजका जितना भी Technical Analysis होता हैं सबका प्रिंसिपल Dow Theory ही हैं उसके भी कोई लाइन यहाँ क्रिएट हो जाये ये संभव ही नहीं हैं इसलिए शेयर मार्किट का Trade Pattern और Candle Stick pattern सिखने से पहले हमे चाहिए पहले वो सीखे जिससे ये दोनों क्रिएट होता हैं और मैंने आपको बोलै हैं की GrowMore Trading Classes में आपको एकदम बेसिक से सीखना शुरू करूँगा तो आज से हम Technical Analysis सीखना शुरू करेंगे जो इस मार्किट की जान हैं क्योकि यहाँ सारा खेल Trade Pattern और Candle Stick पर ही होता हैं
Dow Theory क्या हैं
“Dow Theory बाजार की लय को दर्शाने का काम करता है, वह जिसके पास यह देखने की सटीक नजर है और Dow Theory समझने के लिए दिमाग है वो Dow Theory पर सफलतापूर्वक चलाना सीख सकता है”
Dow Theory in hindi , यह समझने के लिए बस मैं आपको एक सिंपल भाषा में बता दू की Dow Theory बाजार की दिशा-निर्देश देता है कि बाजार कैसे चलता है या चलने वाला हैं ।
Dow Theory नीव है जिस पर Technical Analysis का पूरा क्रिएशन आज खड़ा है।
Dow पहले स्टॉक मार्केट इंडेक्स के निर्माता थे, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज Dow Jones Industrial Average (डीजेआईए), जो अमेरिकी शेयरों के गतिविधि को मापने के इरादे से बनाया गया था।
Top 8 Best Share Market Books In Hindi
Dow Theory ’शब्द ए.सी. नेल्सन द्वारा गढ़ा गया था, जो चार्ल्स डॉव के लेखन पर आधारित है और केवल पाँच वर्ष की छोटी अवधि में प्रसार हो गया।
उसी पर एक पुस्तक विलियम्स पीटर हैमिल्टन William Peter Hamilton ने 1922 में ‘स्टॉक मार्केट बैरोमीटर ( The Stock Market बैरोमीटर )’ नाम से लिखी थी।
Dow Theory कैसे काम करता हैं
Dow Theory कैसे काम करता हैं :- आपने पहले ही देखा की शेयर मार्किट का पूरा स्ट्रक्चर Dow Theory पर आधारित हैं इसके बिना शेयर मार्किट का चार्ट संभव ही नहीं हैं तो आप समझ चुके होंगे कितना महत्वपूर्ण हैं इसे Dow Theory और सीखना आज मैं आपको एक धाम आसानी से समझने की की कोशिश करने वाला की कैसे काम करता हैं Dow Theory
Dow Theory को समझने के लिए हमे एक चार्ट की जरुरत पड़ेगी मैं आपको वो चार्ट दिखाताहु फिर समझते हैं की कैसे काम करता हैं Dow Theory
ये Dow Theory का चार्ट हैं मतलब ये मार्किट का चार्ट हैं मार्किट में ट्रेंड 3 Types के होते हैं
- Up Trend
- Down Trend
- Sideways Trend
इसी तीनो पर पूरा मार्किट का खेल हैं इन तीनो के बारे में हम अगले क्लास में समझेंगे
तो हम आते हैं Dow Theory कैसे काम करती हैं अब आपके सामने चार्ट हैं इस चार्ट को ध्यान से देखिये ये एक पैटर्न बना रही हैं इसे अपट्रेंड पैटर्न कहा जाता हैं और हमे अब सीखना हैं ये कैसे बना रही हैं
पहले मैं आपको बता दू यहाँ कुछ शब्द लिखे हुए हैं पहले आप उसका मतलब समझ लीजिये
HH - Higher High
HL - Higher Low
ये दो शब्दों को आपको याद रखना हैं HH - Higher high HL - Higher Low
अब चार्ट को देखिये चार्ट में क्या बन रहा हैं HH - Higher High HL - Higher Low ऐसे मार्किट का चार्ट चलता हैं एक बायत समझ लीजिये मार्किट कभी सीधी नहीं चलती अगर अपट्रेंड में हैं तो HH - Higher High HL - Higher लौ बस इस बायत का ध्यान यहाँ देना की जब चार्ट इस चाल में होगा तो उसका HH - Higher High के बाद जो निचे आने की चल होगी वो पहले Higher Low के ऊपर होगी मतलब जब तक ये चार्ट ऐसा रहेगा मार्किट ऊपर जाती रहेगा ।
मैं उम्मीद करता हु की आपको Dow Theory कुछ समझ आ रहा होगा
अब हम चलते हैं इसके दूसरे पहलु के तरफ जब मार्किट गिर रहा होता है तो ये ऐसे काम करता हैं इसके लिए भी मैं आपको एक चार्ट के माध्यम से ही समझने की कोशिश करता हु
पहले मैं आपको बता दू यहाँ कुछ शब्द लिखे हुए हैं पहले आप उसका मतलब समझ लीजिये
LH - Lower High
LL - Lower Low
LH - Lower हाई - जब मार्किट गिरता हैं तो अपने LH पर जाती हैं और मैंने आपको पहले ही बताया था की मार्किट एकदम से ना ही निचे आती हैं और ना ही ऊपर जाती हैं वो एक नए फार्मेशन में थोड़ा ऊपर मतलब LH - Lower High और फिर उसके बाद फिर थोड़ा निचे आती हैं तो उसे LL - Lower Low बोलते हैं
आप चार्ट के तरो समझ सकते हैं कैसे चार्ट काम करता हैं मैं उम्मीद करता हु की अब आप Dow Theory को अच्छे समझ गए होंगे कैसे काम करती हैं
अगर आपको थोड़ा भी कही Doubts हो तो आप Comments करे मैं उसे Clear करने की पूरी कोशिश करूँगा क्योकि मैं आप सभी के सारे कमैंट्स पढता हु और उसका Reply करता हु
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। SARKARI UPDATE की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है ।)
Motilal Oswal Account Opening Link
Dhan - Demat Account Open Link
Some Useful Important Links
Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here
Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here
Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए - – Click Here
Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here
Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here |
Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here |
Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए - – Click Here |
Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here |
2 Comments
Masha Allah
ReplyDeleteItna Asani se itna bada concept samajh me aa Gaya
Aap ek ye tarika sabse best hn easy aur sahi Hain
Kitna easy samjhaya Aapne share market
ReplyDeleteBest Raha ye Article
Post a Comment
If you have any doubts. Please let me know