- What is passport?
- What are the documents required for passport?
- passport dispatch status tracking
- How much does a passport cost?
पासपोर्ट क्या हैं
आपका पॉसपोर्ट आपके देश की नागरिकता का सबसे बड़ा डाक्यूमेंट्स कहें या सबसे बड़ा प्रमाण बोले दोनो अपने जगह एकदम सही हैं ।
अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट हैं तभी आप किसी देश जाने के लिए सक्षम होंगे ( नेपाल को छोड़ कर क्योंकि वहाँ पासपोर्ट और वीज़ा की जरूरत ही नही पड़ती ) ।
पासपोर्ट बनवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
पॉसपोर्ट के बनवाते समय हमे निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती हैं
- Photo passbook of running bank account in any public sector bank, private sector bank and regional rural banks.
- Voter ID card.
- Aadhaar card.
- Electricity bill.
- Rent agreement.
- Driving license.
- PAN card.
- Landline or postpaid mobile bill
पॉसपोर्ट बनवाने के लिए कितना फ़ीस लगता हैं
पासपोर्ट आवेदन करने पर आवेदन फ़ीस 1500₹ लगता हैं
जो सरकारी शुल्क हैं ।
पासपोर्ट स्टेटस कैसे देखे
जब आप अपना पॉसपोर्ट आवेदन कर देते हैं तो और आप अपने नज़दीकी पॉसपोर्ट सेवा केन्द्र पर जाकर अपना documents verify करवा देते हैं तो आपको वहाँ एक एक रसीद दी जाती हैं जिसपर file number लिखा होता हैं ।
उसी file number से ही आपके पॉसपोर्ट का स्टेटस check किया जाता हैं ।
पॉसपोर्ट स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले passport seva के official website पर जाना होगा ।
जैसे ही आप इस लिंक को ओपन करते हैं आपके सामने कुछ इस type का page open होता मिलेगा
अब आप कुछ इस type का पेज देख रहे होंगे आपको tension लेने की ज़रूरत नही अब कहाँ जाए sarkari update आपको step by step सब बता देंगे आगे क्या करना हैं ।
जहाँ आपको click here का चिन्ह देकर दिखाया / बताया गया हैं उस option पर आप click कर देंगे ।
जैसे ही आप Track Application Status वाले option पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा ।
जहाँ आपसे कुछ डिटेल्स देने के लिए बोलेगा अगर आप पहले option पर click करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज मिलेगा
जहाँ आपको 4 option देखने के लिए मिलेगा और आपको पहले option को select करने की जरूरत होगी passport status देखने के लिए ।
जैसे ही आप पहले वाला option select करते हैं याब आपसे आपका file number और DOB ( जन्मतिथि ) देने के लिए बोलेगा ।
जैसे इतना देकर आप Track status पर क्लिक कर देंगे तो आपके पासपोर्ट का status क्या हैं screen पर दिखना शुरू कर देगा ।
Disclaimer
इस पूरी जानकारी में मेरे द्वारा कुछ जानकारियों को छिपाया गया हैं और वेबसाइट लिंक को सिर्फ लिख दिया गया इसका कारण Google का Privacy Policy हैं क्योकि Google इसकी Permission नहीं देता हैं ।
YouTube Channel :- UP TECH ONLINE
अगर आप इसमें या Share Market में Invest करने चाहते हैं तो आपको Demat Account की जरूरत होगी मैं आपको ऐसे Demat Account के बारे में बता रहा हूँ जो India की सबसे पहले Online Trade की Services को हम सबसे परिचय कराई और 35 साल पुरानी हैं जो आज भी काम कर रही हैं और वो कम्पनी अपने Research और Analysis के मामले में टॉप पर आती हैं और वो आपको फ्री में Stocks Research करते आपको Daily Base पर देती हैं ।
उस कंपनी का नाम भी Motilal Oswal Financial Services ही हैं नीचे आपको इसका डिमैट का लिंक दे रहा हु जहाँ से आप फ्री में एकाउंट ओपन करके हमसे जुड़ कर Invest और ट्रेडिंग कर पाएँगे ।
अगर आप इसमें या Share Market में Invest करने चाहते हैं तो आपको Demat Account की जरूरत होगी मैं आपको ऐसे Demat Account के बारे में बता रहा हूँ जो India की सबसे पहले Online Trade की Services को हम सबसे परिचय कराई और 35 साल पुरानी हैं जो आज भी काम कर रही हैं और वो कम्पनी अपने Research और Analysis के मामले में टॉप पर आती हैं और वो आपको फ्री में Stocks Research करते आपको Daily Base पर देती हैं ।
उस कंपनी का नाम भी Motilal Oswal Financial Services ही हैं नीचे आपको इसका डिमैट का लिंक दे रहा हु जहाँ से आप फ्री में एकाउंट ओपन करके हमसे जुड़ कर Invest और ट्रेडिंग कर पाएँगे ।
Motilal Oswal Account Opening Link
Dhan - Demat Account Open Link
Dhan - Demat Account Open Link
0 Comments
Post a Comment
If you have any doubts. Please let me know