• What is NDUW 
  • National Database for Unorganised Workers (NDUW)
  • National Database for Unorganised Workers benefits
  • Who can be registered in the National Database for Unorganized Workers

National Database for Unorganised Workers (NDUW)


क्या हैं NDUW

भारत में लगभग 43.7 करोड़ लोग असंगठित मजदूर हैं जिनका सही सही डेटाबेस (जानकारी) सरकार के पास नही हैं । यही कारण हैं कि उनतक कोई भी योजना सही सही रूप में नही पहुच पाती । यही कारण हैं कि सरकार ने NDUW की शुरुआत करने जा रही हैं।
NDUW सरकार के द्वारा 26 अगस्त 2021 से शुरू की जाने वाली असंगठित मजदूरों के लिए एक बेहतरीन योजना और सरकार का पहल हैं ।
इस योजना के तहत जितने भी असंगठित मजदूर भारत मे सबका डेटा सरकार तक पहुँचा दिया जाएगा जिससे सरकार को इनके लिए जो भी योजनाओ का लाभ देनी होगी आसानी  से पहुँचा सकेगी ।

NDUW का पूरा नाम

NDUW FULL FORM
  • N - National
  • D - Database for
  • U - Unorganised
  • W- Workers
अगर आप इसके नाम को ही सही से देखेंगे तो आपको इस योजना की जानकारी इसके नाम से ही पता चल जाएंगी ।


NDUW योजना का लाभ

इस योजना के तहत जितने भी मजदूर पंजीकरण कराएंगे उनका मुफ्त में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कर दिया जाएगा ।

क्या पात्रता ई-श्रम में पंजीकरण करने के लिए

श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित कामगारों को इस स्कीम में लाभ दिया जायेगा। सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा होगी। प्रत्येक लाभार्थियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या (UAN Number) होगा। असंगठित श्रमिकों को लाभ NDUW के तहत पंजीकृत श्रमिको को पीएम सुरक्षा भीम योजना 1 साल के लिए मुफ्त दिया जाएगा।"

1️⃣ ई-श्रम मे लाभार्थी का पंजीकरण सिर्फ ई-केवाईसी (OTP, FINGERPRINT & IRIS) के माध्यम से ही किया जाएगा | एक मोबाइल नंबर को चार बार ही आप पंजीकरण में प्रयोग कर सकते हैं| लाभार्थी का पंजीकरण करते समय बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिये |

2️⃣ इस स्कीम में 16 साल से लेकर 59 साल तक आयु के लाभार्थियों का ही पंजीकरण किया जा सकता है।

3️⃣ इस स्कीम में वही लाभार्थी योग होंगे जो इनकम टैक्स न भर रहे हो और ईपीएफओ (EPFO) / ईएसआईसी (ESIC) में रजिस्टर्ड ना हो।

असंगठित श्रमिकों कौन हो सकते है

  1. छोटे और सीमांत किसान
  2. खेतिहर मजदूर
  3. शेयर क्रॉपर्स
  4. मछुआरों पशुपालन में लगे लोग
  5. बीड़ी रोलिंग
  6. लेबलिंग और पैकिंग
  7. भवन और निर्माण श्रमिक
  8. चमड़े के कर्मचारी
  9.  बुनकर
  10. बढ़ई
  11. नमक कार्यकर्ता
  12.  ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  13.  आरा मिलों में काम करने वाले
  14. दाइयों
  15.  घरेलू श्रमिक
  16. नाइयों
  17.  सब्जी और फल विक्रेता
  18. समाचार पत्र विक्रेता
  19. रिक्शा खींचने वाले
  20. ऑटो चालक
  21.  रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
  22. बढ़ई
  23. टेनरी कार्यकर्ता
  24. सामान्य सेवा केंद्र
  25. घर की नौकरानी
  26. सड़क विक्रेताओं
  27. मनरेगा कार्यकर्ता
  28. आशा कार्यकर्ता
  29. दूध डालने वाले किसान
  30. प्रवासी मजदूरों
  31. इत्यादि


NDUW  Registration Fees 

NDUW के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नही लगने वाला ये बिल्कुल ही मुफ्त रजिस्ट्रेशन होगा ।


Registration कहाँ और कब से होगा

NDUW का Ragistration सिर्फ CSC सेंटर से ही 26 अगस्त 2021 से शुरू होने वाला हैं । आप आने गाँव या नज़दीकी CSC सेंटर पहुँच कर अपना रजिस्ट्रेशन कराए और इस योजना का लाभ ले ।


नोट - अधिक जानकारी के लिए अपने गाँव के CSC VLE से सम्पर्क करें 

अन्य जानकारियाँ


YouTube Channel :-  UP TECH ONLINE

अगर आप इसमें या Share Market में Invest करने चाहते हैं तो आपको Demat Account की जरूरत होगी मैं आपको ऐसे Demat Account के बारे में बता रहा हूँ जो India की सबसे पहले Online Trade की Services को हम सबसे परिचय कराई और 35 साल पुरानी हैं जो आज भी काम कर रही हैं और वो कम्पनी अपने Research और Analysis के मामले में टॉप पर आती हैं और वो आपको फ्री में Stocks Research करते आपको Daily Base पर देती हैं ।

उस कंपनी का नाम भी Motilal Oswal Financial Services ही हैं नीचे आपको इसका डिमैट का लिंक दे रहा हु जहाँ से आप फ्री में एकाउंट ओपन करके हमसे जुड़ कर Invest और ट्रेडिंग कर पाएँगे ।

Motilal Oswal Account Opening Link

Some Useful Important Links

Some Useful Important Links
Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here
Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here
Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए - – Click Here
Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here

Thanks for visiting my website