Good Morning Investors and Traders
Suzlon Energy : Suzlon Energy अगले 2-3 साल सालाना 350-400 करोड़ रुपए निवेश करने का प्लान
Suzlon Energy stock : Suzlon Energy के नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर बातचीत करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़े कंपनी के CFO हिमांशु मोदी। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी यानि Suzlon Energy की ऑर्डर बुक 5.5 गीग वॉट की है। Suzlon Energy के पास काफी ज्यादा ऑर्डर हैं और उन्होंने बताया कि जिसे पूरा करने के लिए कंपनी को अगले 18 से 24 महीने पूरी क्षमता से काम करना होगा
नोट : - ये रहा Suzlon Energy के न्यूज़ और न्यूज़ के Base पर ये स्टॉक कुछ दिन तक अच्छा करेगा और फंडामेंटल भी कंपनी स्ट्रांग हैं इसलिए आप इसमें इन्वेस्ट / ट्रेडिंग कर सकते हैं पर कुछ लेवल हैं उसको ध्यान में रख कर ट्रेड करना हैं
Adani Power Q3 Results : Adani Power Q3 का आज रिजल्ट आया हैं जिसमे Adani Power का मुनाफा 7.4% बढ़कर ₹2,940 करोड़ रहा, शेयर 5% उछला
Adani Power Q3 Results : Adani Power ने बुधवार 29 जनवरी को मौजूदा Q3 की नतीजे जारी किए। Adani Power ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 7.4 फीसदी बढ़कर 2,940.07 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,737.96 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है
नोट : Adani Power एक फंडामेंटल और टेक्निकल दोनों हिसाब से अच्छा हैं और ये न्यूज़ के हिसाब से भी बेस्ट पोजीशन में हैं आप इसमें इन्वेस्ट या ट्रेड कर सकते हैं शोर्ट टर्म में कोई भी ट्रेड के लिए स्टॉप लॉस जरुर रखे
Maruti Suzuki Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 16% बढ़ा नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे
Maruti Suzuki Q3 Results : Maruti Suzuki Q3 में रेवेन्यू 38,764 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 16 फीसदी अधिक है। यह एनालिस्ट्स के 38,838 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा कम है। कंपनी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं
नोट : Maruti Suzuki में आप लॉन्ग टर्म में निवेश करके चल सकते हैं
Tata Motors Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 22% घटा मुनाफा, अनुमान से कमजोर रहे नतीजे
Tata Motors Q3 Results: कुल बिक्री में मामूली सुधार के चलते ऑपरेशन से रेवेन्यू 2.7 फीसदी बढ़कर 1,13,575 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, EBITDA मार्जिन सालाना 60 बेसिस प्वाइंट घटकर 13.7 फीसदी हो गया। EBIT 10000 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 60 बेसिस पॉइंट का सुधार देखा गया
अगर आप इस आर्टिकल के माध्यम से डॉ० के० डी० साहब से कोई भी परामर्श करते हैं तो आपको परामर्श फीस में 50% का छुट मिल जायेगा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये Sarkari Update के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
अगर आप इसमें या Share Market में Invest करने चाहते हैं तो आपको Demat Account की जरूरत होगी मैं आपको ऐसे Demat Account के बारे में बता रहा हूँ जो India की सबसे पहले Online Trade की Services को हम सबसे परिचय कराई और 35 साल पुरानी हैं जो आज भी काम कर रही हैं और वो कम्पनी अपने Research और Analysis के मामले में टॉप पर आती हैं और वो आपको फ्री में Stocks Research करते आपको Daily Base पर देती हैं ।
2 Comments
Great information sir
ReplyDeleteAapka ye post Aaj ke trade me bahut kaam kiya hain
ReplyDeleteAgar aapse koi judna chahe apni problem share karna chahe to kaise kar sakta hain
Post a Comment
If you have any doubts. Please let me know