How To Get Profit in Share Market ? शेयर मार्किट में प्रॉफिट बुक करने का बेस्ट तरीका
प्यारे Investors / Traders आप सभी के बार बार बोलने पर मैं इस टॉपिक को लेकर मैं आप सभी के लिए आया हूँ ।
मैंने आप सभी के बीच अपना Profit Book करने का तरीका बता रहा हूँ आप सभी उसे एक फार्मूला समझ कर अपने Risk and Reward के हिसाब से उसी पर सेट कर लेंगे ।
मान लिए कोई Investors / Traders A हैं जो एक कंपनी ABC का 100 लेता हैं जिसका भाव 100 उस टाइम होता हैं तो उसका टोटल Investment 10000 का होगा ।
अब खेल शुरू होता हैं उसके Risk का वो कितना लेना चाहेगा और कितना खोना चाहेगा क्योकि अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आप अपने Risk के हिसाब से Stop Loss सेट कर लेंगे और अगर आप Investment करना चाहते हैं तो आप एवरेज करना पसंद करेंगे ।
ये आपके ऊपर हैं की आप क्या करना चाहते हैं मैं आज आपको अपना Profit Book का रूल्स बताने जा रहा हूँ अगर आप एवरेज का भी रूल्स चाहते हैं तो आप कमेंट में मैसेज करेंगे जिससे मैं आपक उसका एक अलग आर्टिकल दे देता हूँ ।
क्योकि मैंने देखा हैं की लोग 40% तक Profit लेने के बाद भी बुक नहीं कर पते हैं इसका मुख्य कारण उनके पास किसी रूल्स का ना होना होता हैं और वो लोस ले आ जाते हैं ।
आइये मैं आपको अपने रूल्स को बताता हु कैसे मैं अपना Profit Book करता और लास्ट में मेरे पास कुछ कंपनी ABC का शेयर फ्री हो जाता हैं जिसको मैं बिना टेंसन का रख लेता हूँ ।
मैंने पहले ही बताया था की कोई Investors / Traders A हैं जो एक कंपनी ABC का 100 लेता हैं जिसका भाव 100 उस टाइम होता हैं तो उसका टोटल इन्वेस्टमेंट 10000 का होगा ।
अब आप को मैं अपना कैलकुलेशन बताता हूँ जिसे आप एक फार्मूला समझ अपने हिसाब से सेट कर लेंगे -
आप इस चार्ट में अब देख सकते हैं कि A जो Investors हैं वो अपना Profit कैसे और किस भाव पर कर रहा हैं
1st प्रॉफिट : A Investor वो अपना प्रॉफिट 5% पर यानि जब ABC कंपनी का भाव 105 होता हैं तो उस कम्पनी का जितना शेयर लिया था उसका 25% यानि 105 के भाव पर 25 शेयर सेल करके अपना Profit Book कर लेता हैं ।
मतलब वो 2625 का शेयर बेच देता हैं अब उसके पास 75 शेयर बाकि हैं और 10000 में 2625 निकल लेता हैं अब उसका पास उसका प्रिंसीपल अमाउंट 7375 रह जाता हैं ।
2nd प्रॉफिट : A Investor वो अपना प्रॉफिट 7% पर यानि जब ABC कंपनी का भाव 107 होता हैं तो उस कम्पनी का जितना शेयर लिया था उसका 25% यानि 107 के भाव पर 25 शेयर सेल करके अपना Profit Book कर लेता हैं ।
मतलब वो 2675 का शेयर बेच देता हैं अब उसके पास 50 शेयर बाकि हैं और 7375 में 2675 निकल लेता हैं अब उसका पास उसका प्रिंसीपल अमाउंट 4700 रह जाता हैं ।
3rd प्रॉफिट : A Investor वो अपना प्रॉफिट 10% पर यानि जब ABC कंपनी का भाव 110 होता हैं तो उस कम्पनी का जितना शेयर लिया था उसका 25% यानि 110 के भाव पर 25 शेयर सेल करके अपना Profit Book कर लेता हैं ।
मतलब वो 2750 का शेयर बेच देता हैं अब उसके पास 25 शेयर बाकि हैं और 4700 में 2750 निकल लेता हैं अब उसका पास उसका प्रिंसीपल अमाउंट 1900 रह जाता हैं ।
इस तीनो स्टेप में अभी तक Investor A अपना 75 शेयर बेच चूका हैं अलग अलग भाव पर जितना कीमत 8050 हैं और अब Investor के पास 25 शेयर हैं अब यहाँ से वो फिर 25 शेयर को अगर हिसाब से सेल करना शुरू करेगा ।
अब वो यहाँ से हर 5% ऊपर और बचे हुए शेयर यही 25 का 20% यानि 5 शेयर सेल करेगा जैसे आप चार्ट में देख सकते हैं ऐसे करने के बाद उसके पास 10 शेयर बच जायेगा जिसमे A Investor का सिर्फ 150रूपये ही लगे होंगे अब हमारे हिसाब से ये फ्री का शेयर हो जायेगा और इसे मैं कभी सेल नहीं करूँगा चाहे वो कितना ऊपर जाये या नीचे ।
ये मेरा रूल्स हैं मैं इसी हिसाब से काम करता हूँ और मैं इस रूल्स को कुछ भी हो जाये छोड़ता नही हूँ -
आपका एक सवाल होना चाहिए जो मैंने अपने हिसाब से निचे दिया हूँ
अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की ये तो सिर्फ ऊपर जाने पर की बात हो गई अगर कही से नीचे आना शुरू हो गया तो क्या करना हैं तो उसका भी जवाब हैं जो मैं फॉलो करता हूँ वो आपको बता देता हूँ
उस कंडीशन में मैं अपना Stop Loss का उपयोग करता हूँ वो ऐसे होता हैं -
जब मैं स्टॉक लेता हूँ तो उसका 1st Stop Loss 2% रखता हूँ अगर कोई शेयर मैं ले रहा हूँ 100 अगर वो 98 पर चला गया सेल कर देता हूँ ये कंडीशन सिर्फ में ट्रेडिंग रखता हूँ इन्वेस्टमेंट का अलग रूल्स हैं वहां मैं एवरेज करता हूँ ।
अगर ऊपर गया तो 5% सेल करता हूँ और उसे Stop Loss कर देता हूँ और हर Profit Book पर बुक किया हुआ भाव ही मेरा Stop Loss होते जाता हैं ।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आप मेरे रूल्स को बहुत ही अच्छी तरह समझ गए होंगे अगर आप को कही डाउट हो तो आप हमे मैसेज कर सकते हैं अगर आप हमरे ग्रुप के हिस्सा हैं तो आप हमे कॉल करके भी इस रूल्स को समझ सकते हैं ।
और अगर आप Trading के जगह Investing के लिए एवरेज रूल्स समझाना चाहते हैं तो आप कमेंट्स में मैसेज कर सकते हैं -
अगर आप इसमें या Share Market में Invest करने चाहते हैं तो आपको Demat Account की जरूरत होगी मैं आपको ऐसे Demat Account के बारे में बता रहा हूँ जो India की सबसे पहले Online Trade की Services को हम सबसे परिचय कराई और 35 साल पुरानी हैं जो आज भी काम कर रही हैं और वो कम्पनी अपने Research और Analysis के मामले में टॉप पर आती हैं और वो आपको फ्री में Stocks Research करते आपको Daily Base पर देती हैं ।
उस कंपनी का नाम भी Motilal Oswal Financial Services ही हैं नीचे आपको इसका डिमैट का लिंक दे रहा हु जहाँ से आप फ्री में एकाउंट ओपन करके हमसे जुड़ कर Invest और ट्रेडिंग कर पाएँगे ।
Motilal Oswal Account Opening Link
Some Useful Important Links
Some Useful Important Links |
---|
Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here |
Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here |
Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए - – Click Here |
Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here |
Thanks for visiting my website
2 Comments
Sir aap Jo rules bataye hn mai isko follow karne ki koshish karne ki try karta hu
ReplyDeletePar Jo mere share loss me hain uska kya karna hain koi idea dijiye
Super rules for profits in share market
ReplyDeletePost a Comment
If you have any doubts. Please let me know