1 साल के लिए खरीदें Defence PSU समेत ये 5 Stocks, मोतीलाल ओसवाल ने दी Buy की सलाह
Motilal Oswal Top 5 Fundamental Stocks:
शेयर बाजार का सेंटीमेंट अभी भी कमजोर है. निफ्टी में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट जारी रही. बाजार की नजर बजट 2025 पर टिकी है.जो 1 फरवरी को आने वाली हैं । अभी निफ़्टी 22900-22800 का तत्काल सपोर्ट लेवल है, इसके बाद 22500 पर क्रूशियल सपोर्ट मिलेगा. अपर साइड 23400 पर तत्काल रेसिस्टेंशन की उम्मीद है और 24000 से ऊपर की अप्रत्याशित गिरावट से तेजी का रुख शुरू हो सकता है. बाजार में उठापटक के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अगले 12 महीने के लिहाज से 5 स्टॉक्स फंडामेंटल स्टॉक्स चुने हैं. 36% अपसाइड तक के टारगेट दिए गए हैं.
1 - ICICI Bank Share Price Target :-
प्राइवेट बैंक ICICI Bank पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीद की सलाह दी है टारगेट प्राइस 1,550 रुपये प्रति शेयर दिया गया है. शेयर अभी 1209.45 रुपये पर है. करंट प्राइस से स्टॉक्स 28% का अपसाइड दिख सकता है.
2- Max Healthcare Share Price Target :-
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने हॉस्पिटल स्टॉक Max Healthcare को फंडामेंटल पिक में शामिल किया है. टारगेट प्राइस 1,380 रुपये प्रति शेयर दिया गया है. शेयर अभी 1054.15 रुपये पर है. करंट प्राइस से स्टॉक्स 31% का अपसाइड दिख सकता है.
3- BEL Share Price Target :-
डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 360 रुपये प्रति शेयर दिया है. शेयर अभी 270.10 रुपये पर है. करंट प्राइस से स्टॉक्स 33% का रिटर्न मिल सकता है.
4- LTI Mindtree Share Price Target :-
आईटी कंपनी एलटीआई माइंडट्री पर Motilal Oswal ने BUY की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 8,000 रुपये दिया है. शेयर अभी 5,991.30 रुपये पर है. करंट प्राइस से स्टॉक्स 33.52% का रिटर्न मिल सकता है।
5- Anant Raj Share Price Target :-
ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने रेजिडेंशियल, कमर्शियल प्रोजेक्ट्स कंपनी अनंत राज लिमिटेड पर खरीद की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1100 रुपये दिया है. शेयर अभी 809.75 रुपये पर है. करंट प्राइस से स्टॉक्स 36% का रिटर्न मिल सकता है.
अगर आप इस आर्टिकल के माध्यम से डॉ० के० डी० साहब से कोई भी परामर्श करते हैं तो आपको परामर्श फीस में 50% का छुट मिल जायेगा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये Sarkari Update के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
1 Comments
Sir budget se pahle kuch aisa stocks idea 💡 bataiye jo budget ke baad accha return de sake.
ReplyDeletePost a Comment
If you have any doubts. Please let me know