आज हम एक ऐसी कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं जिसका फ्यूचर ब्राइट हैं और वो लगातार अपने आपको बढाती ही जा रही हैं और अगर हम वहाँ इन्वेस्ट करते हैं तो हमारा पैसा ग्रो करने वाला हैं चलिए देखते हैं वो कंपनी कौन हैं और क्या काम करती हैं ये समझने की कोशिश करते हैं उस कमप्य का नाम हैं -

BLS International Services Limited :- Global Visa Outsource Service Providers

BLS International Services Limited :- Global Visa Outsource Service Providers


BLS 19 साल से लगातार लोगो की सेवा में काम कर रही हैं इसकी स्थापना 2005 में की गई थी इसका मुख्य कार्य VisaPassportConsular और  Citizen Services है और साथ में BLS इस क्षेत्रो में काम करती हैं जैसे Delivering Comprehensive Solutions में E-GovernanceAttestationBiometricsE-Visa, and Retail Services.

आप अब अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आपने वाले टाइम में इसका फ्यूचर क्या होने वाला हैं जितना टूरिज़म सेक्टर का विस्तार होगा उतना इस कंपनी का ग्रोथ होगा .

अभी इस टाइम तक BLS 66 देशो में कार्यरत हैं और इसके Worldwide 6000 सेन्टर मौजूद हैं जहाँ से ये अपना कार्य रन करता हैं 

आइये देखते हैं इस कंपनी को इंटरनेशनल में क्या उपलब्धि हासिल किये हैं -

अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध, बीएलएस इंटरनेशनल को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें बिजनेस टुडे पत्रिका द्वारा "भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों" में से एक, फोर्ब्स एशिया द्वारा "एक अरब से कम की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों" में से एक, तथा "फॉर्च्यून इंडिया की अगली 500 कंपनियों" में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त होना शामिल है।

बीएलएस कंपनी से जुड़ी कुछ खास बातेंः-

  • बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड, वीज़ा, पासपोर्ट, कांसुलर, और नागरिक सेवाएं देने वाली कंपनी है. यह कंपनी नई दिल्ली में स्थित है और साल 2005 में इसकी स्थापना हुई थी.
  • बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड, सरकारों और नागरिकों के लिए एक विश्व स्तर पर विश्वसनीय और अत्यधिक सम्मानित तकनीक-सक्षम सेवा भागीदार है.
  • बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड, पाँच महाद्वीपों के 66 से ज़्यादा देशों में काम करती है
  • बीएलएस ई-सर्विसेज़ लिमिटेड, एक डिजिटल सेवा प्रदाता है जो भारत में जमीनी स्तर पर सहायक ई-सेवाएं, ई-गवर्नेंस सेवाएं, और प्रमुख बैंकों को बिज़नेस कॉरेस्पोंडेंस सेवाएं देती है.
  • बीएलएस ई-सर्विसेज़ लिमिटेड, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड की सहायक कंपनी है
  • BLS Infotech कंपनी की स्थापना साल 1985 में हुई थी और यह कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर की सुविधाएं देती है. यह कंपनी कोलकाता की है
बीएलएस इंटरनेशनल की व्यापक सेवाओं और वैश्विक उपस्थिति के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट www.blsinternational.com पर जाएं ।

अगर आप इसमें या Share Market में Invest करने चाहते हैं तो आपको Demat Account की जरूरत होगी मैं आपको ऐसे Demat Account के बारे में बता रहा हूँ जो India की सबसे पहले Online Trade की Services को हम सबसे परिचय कराई और 35 साल पुरानी हैं जो आज भी काम कर रही हैं और वो कम्पनी अपने Research और Analysis के मामले में टॉप पर आती हैं और वो आपको फ्री में Stocks Research करते आपको Daily Base पर देती हैं ।

उस कंपनी का नाम भी Motilal Oswal Financial Services ही हैं नीचे आपको इसका डिमैट का लिंक दे रहा हु जहाँ से आप फ्री में एकाउंट ओपन करके हमसे जुड़ कर Invest और ट्रेडिंग कर पाएँगे ।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Sarkari Update  की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है ।)

Motilal Oswal Account Opening Link

Some Useful Important Links

Some Useful Important Links
Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here
Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here
Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए - – Click Here
Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here

Thanks for visiting my website