डेली इनकम कमाने का थम्बनेल देख करके आज हम इसी पर बात करेंगे। देखो ऊपर लिख भी रखा है डेली इनकम रोज़ की कमाई कैसे करी जाये और मज़े की बात ये है की वो कमाई अगर घर बैठे हो सके वो कमाई अगर मोबाइल फ़ोन के जरिए हो सके तो फिर अच्छी इसके अच्छी क्या बात है? तो आज हम इसी पर बात करने वाले हैं। बट उससे पहले एक छोटा सा वाकया आपके साथ शेयर करता हूँ।

सोनाली बेन्द्रे का एक इंटरव्यू देख रहा था। मैं तो उसको सोनाली बेंद्रे से पूछा गया है कि आपने एक वॉशिंग पाउडर का ऐड करा था। नाइनटीज के दशक में तो उस वाशिंग पाउडर के ऐड करने की ऐड मिलने के पहले आपका क्या रिऐक्शन था और मिलने के बाद का क्या रिऐक्शन था? मतलब रिलीज होने के बाद तो सोनाली बेंद्रे जो कहते हैं ध्यान से समझिएगा सर आपकी जिंदगी के हर पहलू पर ये काम आ सकता है। ये लेसन इससे सोनाली बेंद्रे कहती हैं कि मुझे जब ये ऐड मिला था ना उस वक्त मैं कोई बहुत बड़ी स्टार नहीं थी और तो कोई मुझे बहुत बड़ा ऐड मिलता भी नहीं था।

तो ऐसे ऐड या बड़े बड़े ऐड बड़े बड़े सेलेब्स को मिलते थे और वो ब्रैन्डस भी बहुत बड़ा नहीं था जब मुझे ऐड मिला था, लेकिन मैंने सोचा कि जो ऐड मेरे को मिला है, उसी में काम करते हैं। बड़ी शिद्दत से हमने काम करा और जब वो ऐड रिलीज हुआ तो भारत का मोस्ट पॉपुलर वॉशिंग पाउडर का ऐड वो बन चुका।

वाशिंग पाउडर निरमा?

आज भी याद है ना? मोर ऑफ द स्टोरी ये है की जब कोई अपोर्चुनिटी आपके पास आती है ना तो उसपे कभी नहीं लिखा होता की वो अपॉर्चुनिटी बड़ी है, छोटी है या ऐसे ही है।

उस आदमी पर ये डिपेंड करता है, जिसके पास पहुँच गई है।

मैं कितनी जान झोंक कर उसे कितना बड़ा बना देता है अदर्वाइज़ मैक्सिमम लोग अपॉर्चुनिटी देखो सबके पास आती है, लेकिन मैक्सिमम लोगों को लगता है कि हमें कुछ बड़ा चाहिए, बड़ा चाहिए, बड़ा चाहिए।

बड़ा कभी उनको समझ में नहीं आता कि इसको बड़ा किया जा सकता है। अरे बड़ा तेरे पास कुछ बड़ा से बड़ा थोड़ी आएगा बड़ा तेरे को करना होता है।

तो खैर आज एक ऐसी अपॉर्चुनिटी हम बात कर रहे हैं इस अपॉर्चुनिटी को आप कितना बड़ा बना करके कितना यूज़ कर सकते हो ये आप पर डिपेंड करेगा।

देखो ये डेली इनकम कैसे करना है इस पर मैं आऊंगा लेकिन मैं चाहता हूँ कि पूरा कॉन्सेप्ट आपको पहले समझाऊ ये चीज़ होती कैसे है? कैसे होता है? क्योंकि बात जहाँ पैसे क्यों ना और बात जहाँ इन्वेस्टमेंट क्यों होना?

ए टू जेड सब कुछ समझना जरूरी है, नहीं तो कोई भी आपके पास आएगा। 25 दिन में पैसा डबल हेराफेरी याद है ना वैसा करके मामू बनाकर निकल लेगा। इसलिए पूरा कॉन्सेप्ट समझना जरूरी है। तो समझता हूँ पहले आपको।

देखो ज्यादातर लोग इन्वेस्टमेंट क्यों नहीं करते? आप देखोगे मैं आपके आसपास क्या हो सकता है आप ही 10 में से नौ लोग इन वेस्ट नहीं करते।

वो कहते हैं कि पैसा बढ़ेगा तब इन्वेस्ट करेंगे और उसमें से मैं सबसे ज्यादा लोगों का क्न्सर्न ये होता है कि 20 साल तक 20 साल बाद मिलेगा, 25 साल बाद मिलेगा, 30 साल बाद मिलेगा, अभी कुछ नहीं मिलेगा।

तो इसलिए आदमी करता भी नहीं है। यानी कि आदमी के पास यह नहीं है सर, पेशन्स उसको तुरंत चाहिए और मज़े की बात यह है कि आज के सेशन में हम तुरंत वाला ही काम करने वाले हैं। तुरंत पैसा आज डाला, कल चालू, परसों चालू तरसो चालू ऐसा वाला।

ठीक है।

सर, लोगों को अर्ली चाहिए जल्दी चाहिए जो मैंने कहा इन्स्टैंट मनी चाहिए डेली मनी चाहिए, तो आज हम इन्स्टैंट डेली पर ही बात करते हैं। कैसे होता है ये ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट को? थोड़ा सा मॉडल समझो सर मैं इसको कह रहा हूँ ट्रेडिशनल क्यों कह रहा हूँ कि भारत के गरीब लोगों का यह फेवरिट इन्वेस्टमेंट है? अब आपको कोई गरीब कैसे बोल रहे है

सर देखो क्लास ना पैसों के मामले में दो ही होता है रिच क्लास एक पुअर क्लास मिडल क्लास तो जबरदस्ती जबरदस्ती गया है ये पुरों का ईगो सैटिस्फाइड करने के लिए अरे गरीब तुम गरीब नहीं हो, तुम गरीब से थोड़े ऊपर हो, इसलिए मिडल क्लास गरीबी है। सारे या तो अमीर या गरीब अच्छा गरीबों का ही फेवरेट इन्वेस्टमेंट है। अच्छा, मैं भी उसी कैटगरी में हूँ, ऐसा नहीं मैं अमीर हूँ तो या तो वो सेविंग अकाउंट में पैसा डालता या एफडी में डालता है, गोल्ड में डालता है। पीएफ में डालता है प्रॉपर्टी वगैरह के लिए तो एकमुश्त पैसा चाहिए।

तो यह थोड़ा थोड़ा करके डालने वाला ऑप्शन है जैसे पोस्ट ऑफिस भी एक ऑप्शन है लेकिन दिक्कत ये है की भैया आपको सेविंग अकाउंट 4% देगी, एफडी 6% देगी, गोल्ड 6-8 परसेंट देगा, पीएफ 7% देगा। इससे ज्यादा तो इन्फ्लेशन है भाई।

इससे ज्यादा तो महंगाई हर साल निकल जाती है तो इतना रिटर्न लेकर करोगे भी क्या, कुछ मिलनेवाला तो है नहीं इनसे।

तो फिर करे क्या भैया? फिर आजकल मॉडल इन्वेस्टमेंट मॉडल इन्वेस्टमेंट में इसको क्यों कह रहा हूँ सर? ये स्टॉक मार्केट में चल फंड शेयर मार्केट है तो बहुत सालों से, लेकिन आज अवेर्नेस थोड़ी बढ़ी है लोगों में, इंटरनेट की वजह से, यूट्यूब की वजह से तो इसीलिए मैंने इसको मॉडल लिख दिया।

इसमें दिक्कत यह है कि आपके पास अगर नॉलेज नहीं है और इस इंडस्ट्री में कूदे तो सर कमाना तो छोड़ो, रिटर्न तो छोड़ो, जो लेकर गए हो वो भी गवा करके आओगे, अच्छा सीख भी लिया तो इसमें एक और चीज़ क्न्सर्न है की आपको लंबे समय तक रुकना पड़ेगा। जैसे मैं कई सेशन्स मैं कह चुका हूँ। म्यूचुअल फंड से 12-15 परसेंट रिटर्न लेने के लिए आपको कम से कम 10 साल से ज्यादा रुकना चाहिए। म्यूचुअल फंड में उससे कम में भैया निकलोगे तो नहीं संभव है और अगर कभी में संभव हो जाता है इसका मतलब रिस्क भी बहुत हाई है। उसमें तो आज इस ऑप्शन क्या हम बात करने वाले है? वो मिनिमम रिस्क है और जो म्यूचुअल फंड में 10 से 12 साल बाद मिलता है वो वाला परसेंटेज वो परसेंटेज हमारे को पहले साल से कैसे मिले?

लेकिन अब जो बताने जा रहे हैं जिसमे 100% विश्वास के साथ आपका पैसा हर साल 12% बढेगा बड़ी बात हैं कि ये पैसा आप जब चाहे निकल सकते हैं जिसमे और सिस्टम के जैसा नही हैं कि आपको 1 साल 2 साल या 10 साल तक रखना हैं जिसमे आज आप पैसा डाले अगर आपका कोई काम आ गया तोबाप 1 महीने 2 महीने या 6 महीने जब आपकी मर्जी होगी निकाल सकते हैं और आपका पैसा 12% वार्षिक बढ़ कर ही आपको मिलेगा 

जैसे मैंने इसमें 1 लाख पैसा डाला तो 1 साल में मेरा पैसा 112000/- हो जाएगा अगर मैं इसे 1 ही महीने पर निकलना चाहूंगा तो निकाल सकता हु अब हमको 101000/- मिल जाएगा यहाँ आपको डेली के हिसाब से पैसा मिलेगा अगर आप 100000 तक्क इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको डेली जो मिलेगा वो स्क्रीनशॉट के जरिये मैं आपको दिखाता हूँ 



1 लाख के इन्वेस्ट पर आपको डेली 32.88 रुपये मिलेगा जब आपका काम लगे या आपको ये लगे कि अब निकाल लेना चाहिए तो आप निकाल सकते हैं 24 - 48 घंटे में आपके खाते में आ जाएगा ।

इस पूरे सिस्टम का नाम हैं Mobikwik यहाँ आपको डरने की बात नही ये बहुत पहले से पेमेंट सिस्टम में काम कर रहा था अब ये RBI से भी रजिस्टर्ड हो गया हैं ।

इस एप्पलीकेशन को डाउनलोड करने के लिए लिंक मैं आपको नीचे दे रहा हु आप वहाँ से जाए और डाउनलोड कर ले और यहाँ आप 1000 से 10 लाख तक इन्वेस्ट करके पैसा बना सकते हैं ।

Click here:  👇👇👇👇👇

https://sak38.app.goo.gl/pHNFYTwXoYw6Ey718

MobiKwiK के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं 

https://www.mobikwik.com/about

Xtra by @mymobikwik offers up to 12% interest per annum. You can withdraw your money anytime as there is zero lock-in period. Xtra offers the following benefits - ☑️ Xtra high returns (upto 12%- Almost double than current FD rates) ☑️ Xtra low volatility in returns. Unlike stocks. ☑️ Xtra flexibility (Any time Withdrawal) ☑️ Xtra Diversity in portfolio. Adding a new asset class. MobiKwik is one of the largest FinTech players in India.