सरकार दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ योजना जनता के लिए दे रही हैं जैसे कुछ योजना वृद्धावस्था के लिए तो कुछ योजना महिलाओं के लिए तो कुछ योजना विद्यार्थियों के लिए और ये योजना (Shadi Anudan Yojana) बेटियों के लिए हैं ।

For Sarkari Yojana Video Visit My YouTube Channel

केंद्र सरकार (central Government) और राज्य सरकार (state government) आये दिन दोनो बेटियों के लिए कुछ न कुछ बेहतर करने की सोच रख उनके लिए कुछ नई नई योजना आम जनता को दे रही हैं जिससे बेटियाँ उनलोगों पर बोझ न लगे, उसी सोच को आगे बढ़ने के लिए सरकार ने बेटियों के लिए शादी अनुदान योजना (Shadi Anudan Yojana) को बनाया हैं ।

क्या हैं शादी अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना (Shadi Anudan Yojana) - बेटियों के शादी के लिए सरकार द्वारा दी ऐसी योजना हैं जिसके तहत जिस परिवार में बिटिया की शादी है उस परिवार को 51000 ₹ की सहयोग राशि दी जाएगी । जिससे उस परिवार को एक तरह का कुछ आर्थिक सहायता मिल पायेगा, सरकार की ये योजना सफलतापूर्वक चल रही हैं ।

कौन कौन जातियाँ इस योजना का लाभ ले सकती हैं

इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई जातियाँ बाध्य नही हैं इसका लाभ सभी ले सकते हैं चाहे वो अनुसूचित जनजाति हो या अनुसूचित जाति, पिछड़ी वर्ग हो या अल्पसंख्यक हो या सामान्य हो । चाहे जिस परिवार में बेटियों की शादी हो (Shadi Anudan Yojana) इस योजना का लाभ ले सकते हैं ।

इस योजना के लिए उम्र सीमा क्या हैं

(Shadi Anudan Yojana) शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए जिस लड़की शादी हो रही हैं उसकी उम्र 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए और जिस लड़के से हो रही हैं उसकी उम्र 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए । अगर इससे कम उम्र में शादी करते हैं तो आप एक कानूनी अपराध कर रहे हैं और आप पर सरकार द्वारा उचित कार्यवाही भी किया जा सकता हैं ।

शादी अनुदान योजना के लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें

(Shadi Anudan Yojana) शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्त ये हैं

  • आप उत्तर प्रदेश की स्थायी निवासी होने चाहिए क्योंकि ये योजना उत्तर प्रदेश सरकर द्वारा चलाई जा रही हैं ।
  • लड़की की उम्र 18 वर्ष और जिससे शादी हो रही हैं उस लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए
  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले की सालाना आय 46800 रुपये और शहरी क्षेत्र के लिए 56400 से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

शादी अनुदान योजना के कितनी की सहायता मिलेगी

(Shadi Anudan Yojana) शादी अनुदान योजना के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए अनुदान राशि रखा गया हैं उत्तर प्रदेश सरकार (Shadi Anudan Yojana) शादी अनुदान योजना के लिए बिटिया के परिवार के लिए 51000 ₹ सहायता राशि तय की हैं ।

शादी अनुदान योजना के लिए अनिवार्य दस्तावेज

(Shadi Anudan Yojana) शादी अनुदान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं -

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • लड़की और लड़के आयु प्रमाण के लिए दस्तावेज
  • आवेदक यद‍ि OBC / SC / ST कैटेगरी से है तो जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है

शादी अनुदान के आवेदन कब और कैसे करे

(Shadi Anudan Yojana) शादी अनुदान योजना के आवेदन शादी के तिथि से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक कर सकते हैं और इस योजना के लाभ के लिए आप (Shadi Anudan Yojana) शादी अनुदान योजना के official website shadianudan.upsdc.gov.in पर visit कर online apply कर सकते हैं और website के द्वारा दिये गए step को follow करते हुए और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर इसे आसानी से apply कर सकते हैं ।

 

My Android App


Upstox , Angle One & Zerodha Demat Account Opening Link

Zerodha     - Demat Account Open Link
Upstox        - Demat Account Open Link
Angle One   - Demat Account Open Link

Share market / Trading  सीखने के लिए आप हमारे WhatsApp Channel "GrowMore Trading" को Follow कर सकते हैं

 https://whatsapp.com/channel/0029VaAT7hiHVvTZbozm6l36

Some Useful Important Links

Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here

Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here

Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए  - – Click Here

Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here


Thanks for visiting my website