अगर आप भी नौकरी के अलावा एक्सट्रा इनकम (Extra income) करना चाहते हो या कोई प्लान बना रहे हैं या कोई बिजनेस (business opportunity) शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज uspar karo.in (Sarkari Update) आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (business idea) दे रहा हैं, जिससे आप हर महीने बंपर कमाई (earn money) सकते हैं.
अगर आप भी नौकरी के अलावा कोई एक्सट्रा इनकम (Extra income) के लिए प्लान बना रहे हैं या बिजनेस (business opportunity) शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (business idea) देने जा रहे हैं, जिससे आप हर महीने बंपर कमाई (earn money) सकते हैं. और भारत सरकार इसे शुरू करने के लिए आकपि मदद भी करेगी,
भारत में बड़ी आबादी चाय पीने की शौकीन है. रेलवे स्टेशन, बस डिपो और हवाईअड्डों पर जहाँ देखिए आपको चाय स्टॉल मिल हि जायेगा और साथ ही लोग अब कुल्हड़ वाली चाय की मांग रहती है. ऐसे में आप कुल्हड़ बनाने और बेचने का बिजनेस शुरू (Kulhad making business) कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है.
केन्द्र सरकार भी दे रही है बढ़ावा
केंद्र में बैठी मोदी सरकार भी चाहती हैं कि स्वदेशी कारबार को बढ़ावा देने की हर प्रयास कर रही हैं जिससे लोगो की आमदनी में इज़ाफ़ा हो सके, सरकार कुल्हड़ को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक और कागज के कप में चाय देने पर रोक लगा रही है और साथ ही सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने भी कुल्हड़ को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक और कागज के कप में चाय देने पर रोक लगाने की मांग की थी.
इलेक्ट्रिक चाक उपलब्ध कराती है सरकार
केंद्र सरकार ने कुल्हड़ बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कुम्हार सशक्तीकरण योजना लागू की है. योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर के कुम्हारों को बिजली से चलने वाली चाक देने का काम कर रही है. वो इससे कुल्हड़ समेत मिट्टी के सभी बर्तन बना सकते हैं. बाद में सरकार कुम्हारों से इन कुल्हड़ को अच्छी कीमत पर खरीद भी लेती है.
कम लागत में शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस
मौजूदा दौर जिसमे महंगाई आसमान पर हैं उसे देखते हुए हम ये पाते हैं कि यह बिजनेस बेहद कम कीमत में शुरू किया जा सकता है. इसके लिए आपको थोड़ी सी जगह के साथ-साथ 5,000 रुपये की जरूरत होगी. खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि साल 2020 - 21 में केंद्र सरकार ने 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे.
कितने रुपये में बेच सकते हैं कुल्हड़
चाय का कुल्हड़ बेहद किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिहाज से भी सुरक्षित होता है. चाय के कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा के आसपास रहता है. वहीं, लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपये सैकड़ा मिल जाती है. त्योहारों और शादी के सीजन में इनकी मांग बढ़ जाती है. मांग बढ़ने पर इनके अच्छे भाव मिलने की संभावना है.
Join Our Telegram Page
Sarkari Update
www.upsarkari.in
ये एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म (वेबसाइट) हैं जहाँ आपको वो सारी जानकारी मिलेगी जो आपको चाहिए ।
सरकारी योजना
सरकारी योजना स्टेटस
सरकारी नौकरी
सरकारी न्यूज़
सरकारी योजना कैसे चेक करें ।
My Android App
👇👇👇👇👇👇👇
0 Comments
Post a Comment
If you have any doubts. Please let me know