- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या हैं
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ
- Mukhyamntri kanya sumangala yojana
- Mukhyamntri kanya sumangla yojana ka labh
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना - Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana
योजना का नाम हैं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जैसा की इसका नाम से ही पता चल जा रहा हैं की योजना किसने और किसके लिए शुरू की गई हैं ।
ये योजना हमारे मुख्यमत्री माननीय आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा शुरू किया गया हैं और नाम से ही पता चल जा रहा हैं की ये योजना हमारे और आपके घर में पैदा होने वाली बिटिया के लिय बनाया गया हैं ।
इस योजना से उनके लिए सरकार कुछ मदद राशि या फिर अनुदान बोल लीजिये समय समय पर पहुचाती रहेंगी ।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को बनाने का क्या मकसद हैं -What is the purpose of making Chief Minister Kanya Sumangala Yojana
इस योजना को बनाने का सिर्फ एक ही मकसद हैं कि समाज में बेटियों के साथ भेदभाव और भ्रूण हत्या को कम करना हैं
बेटियों के साथ भेदभाव जैसे - कन्या भ्रूण हत्या, समाज मे असामनता, लिंग के आधार पर रोज़गार में भेदभाव ।
उत्तर प्रदेश सरकार इस भेदभाव और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए इस योजना को शुरू किया हैं ।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ? -Who and how will get the benefit of Chief Minister Kanya Sumangala Yojana?
- सबसे पहले आप ये जान ले कि इस योजना का लाभ वही ले सकता हैं जिनके 2 से ज्यादा सन्तान न हो और चाहे दोनो बिटिया हो तो दोनो को लाभ मिलेगा ।
- उस बालिका के लिए ये योजना हैं जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 को या उसके बाद हुआ हो ।
- परिवार की वार्षिक आय 3 लाख तक या उससे कम हो अगर 3 लाख से ज्यादा होगा तो आप इस योजना से वंचित हो जाएंगे ।
- वो उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- अगर किसी महिला की पहले प्रसव में 1 बालिका / बालक और दूसरे प्रसव में जुड़वा बच्चे हो जाये तो इस स्थिति में वो आवेदन के लिए मान्य होगा ।
आवेदन के लिए जरूरी और अनिवार्य दस्तावेज -Required and mandatory documents for application
इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ इस प्रकार हैं
आवेदक चाहे माता हो या पिता दोनों में से कोई एक हो सकता है
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का बैंक पासबुक
- एक 10 के स्टाम्प पर प्रमाणपत्र को नोटरी करना होगा
- आवेदक और बिटियाँ का एक साथ का फोटो (गोंद में लिए हुए )
- पिता का आधार कार्ड
- बिटिया का फोटो
- बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र
- प्रसव का हास्पिटल से प्रमाणपत्र / टीकाकरण वाला कार्ड
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में लाभार्थी को 6 चरणों में योजना का लाभ मिलता हैं - In Chief Minister Kanya Sumangala Yojana, the beneficiary gets the benefit of the scheme in 6 phases.
- बेटी के पैदा होने के तत्पश्चात आवेदन करने पर आपको 2000 का मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
- जब बालिका को 1 साल के भीतर सभी टिका लगवा दी जाती हैं तो उसे 1000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
- जब बालिका का दाखिला स्कूल में प्रथम कक्षा में कराया जाता हैं तब उसे 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
- जब बालिका छठी कक्षा में प्रवेश लेती हैं तो उसे 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
- जब बालिका 9वी कक्षा में प्रवेश लेती हैं तो उसे 3000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
- जब बालिका 12वी उत्तीर्ण कर लेती हैं और स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो तब उसे रू0 5000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
आवेदन कहाँ से होगा और जमा कहाँ करना होगा -Where to apply and where to submit.
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या हैं इसे क्यों बनाया गया इसे किसके लिए बनाया गया और इसमें आवेदन के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए सब आप ने देख लिया ।
अब हमें ये जानना हैं कि आवेदन कहाँ से होगा और किसके पास जमा करना होगा जिससे आवेदन का पूरा प्रकिया सही हो सके ।
इसका आवेदन अपने ग्रामसभा के जनसेवा केंद्र से कराए क्योंकि जनसेवा केंद्र के प्रभारी को सभी योजना के बारे में सरकार के अधिकारियों के द्वारा सभी जानकारियां दे दी जाती हैं ।
और आवेदन कराने के बाद जो रसीद आपको मिलेगा उसे अपने यहाँ के आशा कार्यकत्रियों या आंगनवाड़ी कार्यकत्री तक पहुँचा दे जिसे वो महिला व बाल विकास के आफिस तक आसानी से पहुँचा देंगी और खुद वेरिफिकेशन भी कर देंगी ।
मैं अब उम्मीद करता हूँ कि अब आप इस योजना के बारे में बहुत ही आसानी और बेहतर टिके से समझ चुके होंगे
अगर आपको कही भी कोई दिक्कत महसूस हो या आपको ये लगे मेरे इनफार्मेशन को और भी बेहतर तरीके से समझाने के कुछ और करना चाहिए तो आप हमे मेरे संपर्क फॉर्म पर जाकर बता सकते या कमेंट box में भी लिख सकते हैं
Related post
UP Free Laptop Yojana 2021: उत्तर प्रदेश में फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन हुए शुरु, अप्लाई करने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाए
YouTube Channel :- UP TECH ONLINE
अगर आप इसमें या Share Market में Invest करने चाहते हैं तो आपको Demat Account की जरूरत होगी मैं आपको ऐसे Demat Account के बारे में बता रहा हूँ जो India की सबसे पहले Online Trade की Services को हम सबसे परिचय कराई और 35 साल पुरानी हैं जो आज भी काम कर रही हैं और वो कम्पनी अपने Research और Analysis के मामले में टॉप पर आती हैं और वो आपको फ्री में Stocks Research करते आपको Daily Base पर देती हैं ।
उस कंपनी का नाम भी Motilal Oswal Financial Services ही हैं नीचे आपको इसका डिमैट का लिंक दे रहा हु जहाँ से आप फ्री में एकाउंट ओपन करके हमसे जुड़ कर Invest और ट्रेडिंग कर पाएँगे ।
अगर आप इसमें या Share Market में Invest करने चाहते हैं तो आपको Demat Account की जरूरत होगी मैं आपको ऐसे Demat Account के बारे में बता रहा हूँ जो India की सबसे पहले Online Trade की Services को हम सबसे परिचय कराई और 35 साल पुरानी हैं जो आज भी काम कर रही हैं और वो कम्पनी अपने Research और Analysis के मामले में टॉप पर आती हैं और वो आपको फ्री में Stocks Research करते आपको Daily Base पर देती हैं ।
उस कंपनी का नाम भी Motilal Oswal Financial Services ही हैं नीचे आपको इसका डिमैट का लिंक दे रहा हु जहाँ से आप फ्री में एकाउंट ओपन करके हमसे जुड़ कर Invest और ट्रेडिंग कर पाएँगे ।
Motilal Oswal Account Opening Link
Dhan - Demat Account Open Link
Dhan - Demat Account Open Link
0 Comments
Post a Comment
If you have any doubts. Please let me know